11 जीबी रैम के साथ Techno Pova 5G भारत में 8 फरवरी को लांच किया जाएगा आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में
www.mrtopnews.com |
Techno Pova 5G को भारत से पहले नाइजीरिया में लांच कर आ गया था इसको खरीदने पर यूजर्स को 11GB तक की राम देखने को मिलेगी साथ ही यह काफी सारे फीचर्स से लैस है
Techno Pova 5G की लॉन्च डेट का भारत में खुलासा कर दिया गया है यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में 8 फरवरी को देखने को मिलेगा और इसी के साथ सबसे बढ़िया बात तो यह है कि Techno Pova 5G कंपनी का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन है और भारत में आने से पहले Techno Pova 5G को नाइजीरिया में लांच किया गया था
1. Techno Pova 5G के खास फीचर
अगर बात करें Techno Pova 5G के खास फीचर की तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा चलिए जानते हैं Techno Pova की लॉन्चिंग डेट
Techno Pova 5G लॉन्चिंग डेट
Techno Pova 5G को लेकर कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर क्या है मैं क्या कहा गया है कि भारत में या स्मार्टफोन 8 फरवरी को लांच किया जाएगा और साथ में ही या जानकारी भी दी गई है कि इस स्मार्टफोन में 11 जीबी रैम जो कि Memory Fusion + LPDDR5 RAM के साथ आएगी.
Gear yourself to unlock bigger memory and powerful speed with 11GB* RAM with Memory Fusion + LPDDR5 RAM on POVA 5G.
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 5, 2022
Launching on 8th Feb 2022#UnlockThe5thDimension #TECNO #TECNOMobiles #ComingSoon #PowerOf5thDimension pic.twitter.com/e3Xdq4s07E
Techno Pova 5G की कीमत
हमने आपको बताया था कि Techno Pova भारत से पहले नाइजीरिया मैं लांच करा जा चुका है वहां उसके मॉडल 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 23,100 रुपये है ऐसे में बस यही उम्मीद है कि भारत में भी इसको इसी कीमत में लॉन्च करा जा सकता है और अगर बात करें इसके कलर्स की यहां स्मार्टफोन Polar Silver, Dazzle Black और Power Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगाTechno Pova 5G स्पेसिफिकेशन
Techno Pova 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 IOS पर आधारित है और इसमें पंच होल डिजाइन के साथ 6.95 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. और अगर बात करें इसके स्क्रीन रिजर्वेशन की वहां आपको 1,080×2,460 पिक्सल देखने को दिया जाएगा जैसा कि हमने आप सभी को बता दिया है यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और सिक्योरिटी परपस के लिए आपको इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद करवाया जाएगफोटोग्राफी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
Comments
Post a Comment
Please Do NOT Enter Any Spam Link In The Comment Box.